मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Did India carry out surgical strike in Myanmar ULFA claims 3 leaders died in drone attack
Last Modified: गुवाहाटी , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:21 IST)

भारत ने की म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक? उल्फा का दावा, 3 नेता ड्रोन हमले में मरे, सेना का इनकार

ULFA-I accuses Indian Army of surgical strike in Myanmar
ULFA-I accuses Indian Army of surgical strike in Myanmar: एक प्रतिबंधित सशस्त्र अलगाववादी संगठन असम संयुक्त मुक्ति मोर्चा (उल्फा-आई) ने सनसनीखेज दावा किया है कि उसके तीन वरिष्ठ नेताओं की म्यांमार में भारतीय सेना के ड्रोन हमले में मौत हो गई है। हालांकि, भारतीय सेना और असम सरकार ने इस तरह के किसी अभियान से इनकार किया है। 
 
क्या कहा उल्फा-आई ने : मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक उल्फा-आई ने कहा है कि उसके स्वयंभू लेफ्टिनेंट जनरल नयन असम, ब्रिगेडियर गणेश असम और कर्नल प्रदीप असम इस हमले में मारे गए। संगठन ने यह भी दावा किया कि हमले में 19 अन्य लोग घायल हुए हैं। उल्फा का आरोप है कि यह ड्रोन हमला भारतीय सेना द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया। दूसरी ओर, भारतीय सेना ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
 
भारतीय सेना का इंकार : गुवाहाटी स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भारतीय सेना के पास इस तरह के किसी अभियान की कोई जानकारी नहीं है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
 
उल्फा-आई लंबे समय से असम में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है और भारत सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है। संगठन के इस दावे ने एक बार फिर भारत-म्यांमार सीमा पर तनाव और सैन्य गतिविधियों को लेकर चर्चाओं को हवा दी है। हालांकि, भारतीय सेना और सरकार की ओर से स्पष्ट इनकार के बाद इस दावे की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि उल्फा का यह बयान संगठन के भीतर की आंतरिक उथल-पुथल या प्रचार का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल, इस मामले पर और जानकारी का इंतजार है और जांच एजेंसियां इस दावे की सत्यता की पड़ताल कर रही हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, 16 जुलाई को मिलनी थी सजा