• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. rules for train Tatkal Ticket booking changes
Last Modified: मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:16 IST)

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एजेंट्स को बड़ा झटका! जानिए क्या बदलाव हुए

Tatkal Ticket booking
Tatkal Ticket booking news : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करते आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। साथ ही रेल टिकट बुकिंग करने वाले एजेंट्स को भी बड़ा झटका दिया है। 
टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव करते हुए कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। इनका उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के साथ ही फर्जीवाड़ा रोकना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार वेरिफिकेशन, OTP वेरिफिकेशन और एजेंटों पर समय-सीमा जैसी शर्तें लागू की गई हैं।
 
रेलवे ने 15 जुलाई से सभी ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी कर दिया है। बुकिंग के समय पैसेंजर्स के मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे एंटर किए बिना टिकट बुकिंग प्रोसेस पूरा नहीं होगा। बुकिंग के दौरान दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वेरीफाई करने के बाद ही टिकट बुक होगी।
 
रेलवे ने ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स पर टिकट बुकिंग के शुरुआती समय में रोक लगा दी है। अब ट्रैन के AC कोच में तत्काल टिकट के लिए एजेंट सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे। जबकि नॉन-AC कोच के लिए ये प्रतिबंध सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लगाया गया है।
 
गौरतलब है कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक और ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है। पैसेंजर को अपना आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक कर वेरिफिकेशन कराना होगा।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत ने की म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक? उल्फा का दावा, 3 नेता ड्रोन हमले में मरे, सेना का इनकार