रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran's minister said- maybe today is the last day of my government
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (18:34 IST)

इमरान के मंत्री ने कहा- शायद मेरी सरकार का आज आखिरी दिन है

पाकिस्तान
इस्लामाबाद। इमरान खान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि शायद मेरी सरकार का आज आखिरी दिन है। पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच खबर है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग रात 8 बजे के लगभग हो सकती है। 
 
कुरैशी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष को गुलामी पसंद है, हमें नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश रची गई। पूरा विपक्ष एक तरफ है और इमरान खान एक तरफ हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के सामने हमारी कोई हैसियत नहीं है। 
 
दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्‍टो ने कहा कि जब साजिश हुई थी, तब इमरान खान चुप क्यों थे। उन्होंने कहा कि यदि वोटिंग नहीं होगी तो हम संसद से नहीं जाएंगे। कोर्ट का आदेश मानकर वोटिंग कराई जानी चाहिए। 
होश में नहीं इमरान : पीएमएलएन नेता नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो अब अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने ​​​​और पूरे देश को नीचे लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्हें पीएम या पूर्व पीएम के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, उन्हें एक मनोरोगी के रूप में माना जाना।