गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan's political advisor kidnapped
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 20 जून 2024 (17:04 IST)

Pakistan : इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का अपहरण, FIR दर्ज

Imran Khan
Imran Khan's political advisor kidnapped : पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार (PTI) के नेता शाहबाज गिल के बड़े भाई गुलाम शब्बीर का पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। गुलाम शब्बीर इस्लामाबाद जा रहे थे। इस बाबत कान्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मीडिया में आई खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने खबर दी है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शाहबाज गिल के बड़े भाई गुलाम शब्बीर का दो दिन पहले अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय अपरहण कर लिया जब वह इस्लामाबाद जा रहे थे। इस बाबत कान्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी उनके बेटे बिलाल ने दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि शब्बीर देर रात लाहौर के खयाबन-ए-अमीन स्थित अपने घर से निकले और इस्लामाबाद की ओर चल दिए। इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पीटीआई पार्टी के 71 वर्षीय संस्थापक खान पिछले साल अगस्त से जेल में हैं जब उन्हें कुछ मामलों में दोषी करार दिया गया था। उनके खिलाफ करीब 200 मामले दर्ज हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour