• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why Imran Khan remembers kejriwal in Pakistan Supreme court
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (12:28 IST)

सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान को क्यों याद आए केजरीवाल?

सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान को क्यों याद आए केजरीवाल? - Why Imran Khan remembers kejriwal in Pakistan Supreme court
Imran khan remembers Kejriwal : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारतीय न्याय व्यवस्था की सराहना करते हुए दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामले का जिक्र किया।
 
इमरान ने सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यी बेंच के सामने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क में एक ऐसी न्यायपालिका है जो चुनाव प्रचार के लिए जेल में बंद एक मुख्यमंत्री को जमानत पर रिहा कर देती है।
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही उनकी प्रताड़ना हो रही है। यहां अघोषित मार्शल लॉ लगा हुआ है। इस पर जस्टिस मिनाल्लाह ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि आप एक बड़ी पार्टी के नेता हैं जिसको करोड़ों लोग सपोर्ट करते हैं।
 
इमरान ने कहा कि 8 फरवरी को हुए पाकिस्तान के आम चुनाव से दूर रखने के लिए 5 दिन के अंदर ही उन्हें दोषी करार दे दिया गया। उन्होंने अदालत के उस आदेश को लेकर भी नाखुशी जताई, जिसमें मामले की लाइव स्ट्रीमिंग करने की खैबर पख्तूनख्वा सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था।
 
उन्होंने प्रधान न्यायाधीश से सवाल करते हुए कहा कि आपने फैसले में लिखा कि मैंने पिछली सुनवाई के दौरान राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की। मुझे समझ में नहीं आया कि मैंने क्या राजनीतिक फायदा उठाया। इस पर, प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि फैसले पर न्यायाधीश किसी को स्पष्टीकरण देने के लिए बाध्य नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta