• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sunita Williams and fellow astronauts successfully land Boeing Starliner on ISS
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2024 (15:01 IST)

सुनीता विलियम्स और साथी अंतरिक्ष यात्री ने बोइंग स्टारलाइनर को सफलतापूर्वक ISS पर उतारा

Sunita Williams
ह्यूस्टन। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके सहयोगी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)से सफलतापूर्वक जोड़ दिया है। रास्ते में आई कुछ नई समस्याओं को दूर करने के बाद यह संभव हो पाया है।
 
विलियम्स इस परीक्षण उड़ान में पायलट हैं : विलियम्स (58) ने विल्मोर के साथ बुधवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा की और बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर आईएसएस जाने वाले पहले सदस्य के रूप में इतिहास रच दिया। विलियम्स इस परीक्षण उड़ान के लिए पायलट हैं जबकि 61 वर्षीय विल्मोर इस मिशन के कमांडर हैं।

 
विलियम्स इस परीक्षण उड़ान के लिए पायलट हैं : नासा ने एक बयान में कहा कि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपण के लगभग 26 घंटे बाद गुरुवार को दोपहर 1.34 बजे सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया। विलियम्स ने प्रक्षेपण के दौरान समर्थन देने के लिए अपने परिवार और मित्रों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास यहां एक और परिवार है, जो बहुत बढ़िया है और हम अंतरिक्ष में आकर बहुत खुश हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

 
स्टारलाइनर उड़ाने सहित कई परीक्षण पूरे : आईएसएस के रास्ते में चालक दल ने अंतरिक्ष में पहली बार 'मैन्युअल' रूप से स्टारलाइनर उड़ाने सहित कई परीक्षण पूरे किए। 2 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री, जो वर्तमान में स्टेशन पर रह रहे 7 अन्य लोगों के साथ शामिल हैं, वे अंतरिक्ष में रहते हुए विभिन्न परीक्षणों में सहायता करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया