गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks narendra modi
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2024 (14:58 IST)

कांग्रेस का दावा, मोदी को अपने ही सांसदों पर विश्वास नहीं था

narendra modi in nda meeting
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुना गया क्योंकि मोदी को विश्वास नहीं था कि उनकी पार्टी के सांसद उन्हें अपना नेता चुनेंगे या नहीं। ALSO READ: नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता, रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा की संसदीय दल की बैठक नहीं हुई पर राजग ने एक तिहाई प्रधानमंत्री पहले ही नियुक्त कर दिया। यह इसलिए किया गया क्योंकि नरेन्द्र मोदी को विश्वास नहीं था कि भाजपा के चुने हुए सांसद उनको अपना नेता चुनेंगे या नहीं।
 
उन्होंने दावा किया कि खुद बहुत कम वोटों से जीते नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत अनिश्चितता और बौखलाहट का यह सीधा प्रमाण है। उन्होंने भाजपा के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी’ कर दी है।
 
मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बहुमत से दूर रह गई। हालांकि NDA की 293 सीटों के सहारे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने में सफल रहे।
Edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
मोदी ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की, लिया आशीर्वाद