• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi s biggest stock market scam PM modi amit shah
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 6 जून 2024 (18:12 IST)

राहुल गांधी का मोदी और शाह पर बड़ा हमला, पूछे स्टॉक मार्केट घोटाले से जुड़े 3 सवाल

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में लोगों को दी निवेश की सलाह

राहुल गांधी का मोदी और शाह पर बड़ा हमला, पूछे स्टॉक मार्केट घोटाले से जुड़े 3 सवाल - Rahul Gandhi s biggest stock market scam PM modi amit shah
Rahul Gandhis press conference live : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर आरोप लगाए। दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस में राहुल गांधी ने कहा कि यह सबसे बड़ा शेयर घोटाला है। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के 30 लाख करोड़ रुपए डूबे। इस मामले में जेपीसी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एग्जिट पोल वालों में क्या कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि पीएम ने लोगों को निवेश की सलाह क्यों दी। 

और क्या बोले राहुल गांधी : अमित शाह कहते हैं- 4 जून के पहले शेयर खरीदें। 1 जून एग्जिट पोल आता है। भाजपा का इंटरनल सर्वे उन्हें 220 सीटें दे रहा था। इंटेलिजेंस ने कहा था सरकार की 200-220 सीटें आ रही हैं। 3 जून को स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड तोड़ देता है। 4 जून को स्टॉक मार्केट नीचे चला जाता है।

31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। ये वो लोग थे, जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ों यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रीटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। यह हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है।

राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल
1. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले 5 करोड़ परिवारों को विशेष निवेश सलाह क्यों दी? क्या लोगों को निवेश सलाह देना उनका काम है?
 
2. दोनों इंटरव्यू एक ही मीडिया हाउस को क्यों दिए गए, जिसका स्वामित्व एक ही बिज़नेस समूह के पास है, जो शेयर बाज़ार में हेराफेरी करने के लिए सेबी की जाँच के दायरे में है?
 
3. भाजपा, फ़र्जी एग्ज़िट पोल करने वालों और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने एग्ज़िट पोल घोषित होने से एक दिन पहले निवेश किया और 5 करोड़ परिवारों की कीमत पर भारी मुनाफ़ा कमाया? इसलिए हम इस घोटाले के खिलाफ JPC जांच की मांग चाहते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Vivo X Fold 3 Pro : दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जान लीजिए फीचर्स