• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NASA Hand of God Space Photo Of The Week
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (17:49 IST)

क्या है Hand of God का सच, NASA के वीडियो से मचा हड़कंप, उठा रहस्य से पर्दा

Space Photo Of The Week के तहत जारी हुई फोटो

क्या है Hand of God का सच, NASA के वीडियो से मचा हड़कंप, उठा रहस्य से पर्दा - NASA Hand of God  Space Photo Of The Week
NASA Hand of God : अंतरिक्ष के कई तथ्य भी आज भी मनुष्य के लिए अनजाने हैं। NASA ने जब  Hand of God यानी ‘भगवान का हाथ’  की तस्वीर जारी की तो हड़कंप मच गया। लोगों ने कहा क्‍या सच में अंतरिक्ष में भगवान के दर्शन हो रहे हैं? इसके बाद नासा ने इसका रहस्‍य बताया। जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। फोटो 6 मई को कैप्चर की गई थी।
 
पहले जानिए क्या है तस्वीर में : इस तस्‍वीर में ब्रम्‍हांड में मुट्ठीनुमा एक आकृति  नजर आ रही है। देखने से ऐसा लग रहा कि जैसे कोई सर्वोच्च शक्ति आशीर्वाद दे रही हो। तस्‍वीर चिली में Blanco Telescope से खींची गई। इसमें सीजी 4 का धूल भरा सिर और लंबी पूंछ नजर आ रही है। ऐसा लग रहा कि  यह एक आकाशगंगा को खाने की तैयारी में है।
 
ध्यान लगाकर देखेंगे तो इससे दो सितारों का जन्‍म हो रहा है, जो उंगलियों की तरह नजर आ रहे हैं। Cometary Globule कैसे बनते हैं, यह अभी भी रहस्‍य है। कुछ खगोलशास्त्रियों का मानना है कि इनका आकार पास के विशाल गर्म तारों से आने वाली हवाओं के कारण बना है।
 
क्या बताया नासा ने : नासा ने इसके रहस्‍य से पर्दा उठाया। नासा ने बताया कि चमकीली चीज कुछ और नहीं, बल्‍क‍ि एक नेबुला है जो तारे के टूटने के बाद बचा रह गया। यहां पर सितारों का जन्‍म हो रहा है।
ये भी पढ़ें
JDS विधायक एच.डी. रेवन्ना अपहरण के मामले में जेल से रिहा, महिला के अपहरण का है आरोप