गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. T20 World Cup, Sale of additional tickets for India's two matches from Thursday, know complete details
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:33 IST)

T20 World Cup: भारत के दो मुकाबलों के अतिरिक्त टिकटों की बिक्री गुरुवार से, जानें पूरी डिटेल

टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगी

T20 World Cup: भारत के दो मुकाबलों के अतिरिक्त टिकटों की बिक्री गुरुवार से, जानें पूरी डिटेल - T20 World Cup, Sale of additional tickets for India's two matches from Thursday, know complete details
T20 World Cup India Matches Tickets : आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ भारत के मुकाबलों समेत न्यूयॉर्क में होने वाले छह टी20 विश्व कप मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
 
अपने सभी ग्रुप मैच अमेरिका (USA) में खेलने वाला भारत 12 जून को मेजबान टीम से भिड़ने (IND vs USA) से पहले पांच जून को आयरलैंड (India vs Ireland) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।


 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रशंसक अब न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छह मैचों के लिए अतिरिक्त सीमित टिकट खरीदकर विश्व कप का हिस्सा बन सकते हैं जिसमें पांच जून को India vs Ireland और 12 जून को भारत के खिलाफ अमेरिका (India vs USA) का मुकाबला भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में सभी चार मैचों के लिए सीमित टिकट भी उपलब्ध होंगे जिसमें एक जून को अमेरिका और कनाडा का विश्व कप उद्घाटन मैच भी शामिल है।’’
 
प्रतियोगिता की शुरुआत में 60 दिन बाकी होने के मौके पर दूसरा टाइमलैप्स वीडियो भी जारी किया गया जिसमें 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर Nassau County International Cricket Stadium के निर्माण में हुई प्रगति को दर्शाया गया।

यह स्थल आठ मुकाबलों की मेजबानी करेगा जिसमें नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मैच भी शामिल है।
टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा (USA vs Canada) के बीच मुकाबले से होगी जबकि फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
GT vs PBKS: पंजाब को जीत की दरकार लेकिन सामने खड़ा है गर्वीलो गुजरात