• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Helicopter accident in Afghanistan
Written By
Last Modified: काबुल , रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (13:45 IST)

अफगानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत

Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत में सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने रविवार को कहा कि हेलीकॉप्टर चालक दल के 5 सदस्य और 3 सैनिकों की मौत हुई है।
 
यह हादसा दांड गोरी जिले में उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर के जरिए एक सैन्य अड्डे पर आपूर्ति की जा रही थी। वजीरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से यह हादसा हुआ। बहरहाल तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'सर्जिकल स्ट्राइक' को भाजपा के पक्ष में भुनाने में लगे हैं मोदी : मायावती