मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gymnast Doctor, Sexual Harassment, American Gymnast Doctor, Punishment
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (16:40 IST)

अमेरिका के पूर्व जिम्नास्ट चिकित्सक को 40 से 125 साल की सजा

अमेरिका के पूर्व जिम्नास्ट चिकित्सक को 40 से 125 साल की सजा - Gymnast Doctor, Sexual Harassment, American Gymnast Doctor, Punishment
चार्लोट। अमेरिकी जिम्नास्टिक टीम की सैकड़ों खिलाड़ियों (लड़कियां और युवा महिलाओं) के साथ चिकित्सा उपचार की आड़ में यौन उत्पीड़न करने के दोषी पाए गए चिकित्सक लैरी नासर को अतिरिक्त 40 से 125 साल जेल की सजा दी गई।


मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में किए गए यौन उत्पीड़न के दो मामालों में वह पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है। मिशिगन अदालत के जज जेनिस कनिंघम ने अधिकतम सजा देने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस सजा के बाद लैरी नासर से जुड़ी आपराधिक कानूनी कार्यवाही समाप्त होती है।

जज  ने कहा कि  मुझे पता है इस सजा से भी पीड़ितों के मानसिक और शारीरिक पीड़ा को खत्म नहीं किया जा सकता। इस 54 वर्षीय चिकित्सक के दो दशक से अधिक करियर के दौरान उन पर 265 से अधिक महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लग था जिसमें ओलंपियन, जिम्नास्ट खिलाड़ी भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधू ने दिलाई एशिया चैंपियनशिप में भारत को जीत