बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Asia Badminton Championship
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (16:50 IST)

सिंधू ने दिलाई एशिया चैंपियनशिप में भारत को जीत

सिंधू ने दिलाई एशिया चैंपियनशिप में भारत को जीत - PV Sindhu, Asia Badminton Championship
एलोर सेतार। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराया।


ग्रोइन की चोट के कारण लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल में भी जीत हासिल की।

रविवार को इंडिया ओपन के फाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार से उबरते हुए सिंधू ने पहले एकल में हांगकांग की यिप पुई यिन को सीधे गेम में 21-12, 21-18 से हराया। अश्विनी पोनप्पा और प्राजक्ता सावंत को हालांकि पहले महिला युगल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एनज विंग युंग और युंग एनगा टिंग के खिलाफ 52 मिनट में 22-20, 20-22, 10-21 से हार झेलनी पड़ी।

दूसरे एकल में युवा श्री कृष्णा प्रिया कुदारावली को च्युंग यिंग मेई को कड़ी चुनाती देने के बावजूद 19-21, 21-18, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत पांच मैचों के मुकाबले में 1-2 से पिछड़ गया। सिंधू ने इसके बाद सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को 21-15, 15-21, 21-14 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।

अब भारत की जीत का दारोमदार रुतविका शिवानी गाडे पर था जिन्होंने तीसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए युंग सम ई को 16-21, 21-16, 21-13 से हराकर भारत को जीत दिलाई। एशियाई टीम चैंपियनशिप उबेर कप फाइनल का क्वालीफायर भी है और यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को मई में बैंकॉक में खेलने का अधिकार मिलेगा।

गुरुवार को भारत की भिड़ंत जापान की मजबूत टीम से होगी जिसमें दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची और गत विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन ने विराट को सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बताया