शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baramulla
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (21:04 IST)

यौन उत्पीड़न का आरोपी मदरसा अध्यापक गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न का आरोपी मदरसा अध्यापक गिरफ्तार - Baramulla
श्रीगनर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस कथित तौर पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने वाले मदरसा के अध्यापक मुफ्ती हिलाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार शाम यहां बताया कि 28 जनवरी को क्रीकी थाने में एक छात्र ने मदरसे के एक अध्यापाक द्वारा यौन उत्पीड़न करने के संबंध में लिखित शिकायत की थी।
 
उन्होंने कहा कि छात्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 20 जनवरी की सुबह की प्रार्थना के बाद मुफ्ती हिलाल अहम नाम के नाम के अध्यापक ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान बाकी छात्र मस्जिद में थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
LOC पर पाक गोलाबारी में 4 जवान शहीद, बदले में दर्जनभर किए ढेर