सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जुलाई 2017 (12:32 IST)

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, आतंकवादी ढेर

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, आतंकवादी ढेर - Srinagar
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर रविवार को सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। इस घटना के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।
 
नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानों ने नियंत्रण रेखा के निकट संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठियों को तत्काल चुनौती दी। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि माछिल सेक्टर में रविवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया। एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि अभियान चल रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बेकरी की चिमनी गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 2 घायल