गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Girl's throat slit in Pakistan in the name of blasphemy
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (10:49 IST)

पाकिस्‍तान में ईशनिंदा के नाम पर लड़की का गला काटा, 3 महिला टीचर गिरफ्तार

पाकिस्‍तान में ईशनिंदा के नाम पर लड़की का गला काटा, 3 महिला टीचर गिरफ्तार - Girl's throat slit in Pakistan in the name of blasphemy
इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान में ईशनिंदा के नाम पर हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डेरा इस्‍माइल खान में 3 महिला शिक्षकों ने ईशनिंदा के नाम अपनी एक पूर्व सहयोगी की गला रेतकर हत्‍या कर डाली।
 
तीनों का कहना है कि मृतका ने ईशनिंदा की थी इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हैरानी की बात यह कि ईशनिंदा का आरोप उन्होंने अपनी एक रिश्‍तेदार के सपने के आधार पर लगाया। मंगलवार की इस घटना के बाद पुलिस ने रिश्‍तेदार सहित तीनों को अरेस्‍ट कर लिया।
 
'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला खून से लथपथ है और उसका गला कटा हुआ है। एफआईआर में कहा गया है कि पीड़िता पर हमले में धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया। आरोपी लड़कियों की उम्र क्रमश: 17, 21 और 24 वर्ष है। उन्‍होंने धार्मिक मुद्दों पर मतभेद और ईशनिंदा के आरोप में 21 वर्षीय पीड़िता की हत्या कर दी। मृतका जाने-माने धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील की अनुयायी थी जिसे आरोपी महिलाएं नापसंद करती थीं।
ये भी पढ़ें
भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले, 14,704 एक्टिव मरीज