गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India on 30 march
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2022 (11:05 IST)

भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले, 14,704 एक्टिव मरीज

भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले, 14,704 एक्टिव मरीज - Corona cases in India on 30 march
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,23,215 हो गई जबकि एक्टिव मरीज की संख्या 14,704 रह गई है।
 
सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 31 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,101 हो गई। एक्टिव रोगियों की संख्या संक्रमितों की कुल तादाद का 0.03 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98.75 फीसद है।
 
24 घंटे के दौरान कोविड-19 रोगियों की संख्या में 674 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.25 फीसद है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें
बैंकिंग शेयरों में बढ़त से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,468 के पार