रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona deaths in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मार्च 2022 (12:58 IST)

कोरोना से मौत के आंकड़ों ने फिर चौंकाया, 24 घंटे में महामारी से 4100 मरीजों की मौत!

कोरोना से मौत के आंकड़ों ने फिर चौंकाया, 24 घंटे में महामारी से 4100 मरीजों की मौत! - Corona deaths in India
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार लगातार धीमी होने के बीच पिछले 24 घंटे में इसकी चपेट में आकर 4,100 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसी के साथ अब कुल मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 20 हजार 855 तक पहुंच गया है। यह संख्या पिछले कुछ दिनों से 100 से कम थी। बताया जा रहा है कि कई राज्यों ने बैकलॉग क्लियर किया है इस वजह से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,660 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 18 हजार 032 तक पहुंच गई। 2,349 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 24 लाख 80 हजार 436 हो गई है।
 
इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4,789 घटकर 16,741 रह गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत और सक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 410 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 5,219 रह गई। वहीं, 872 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,57,300 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67,631 हो गया है।
 
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 4,078 की कमी आने के बाद ये अब 892 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 346 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,24,560 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,779 हो गया है।
 
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1834 पर बरकरार है। इस दौरान 85 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,03,286 हो गई है। वहीं राज्य में चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,048 पर पहुंच गया है।