शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in passenger bus in Pakistan, 13 passengers died
Written By
Last Updated : रविवार, 27 सितम्बर 2020 (09:35 IST)

पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत - Fire in passenger bus in Pakistan, 13 passengers died
कराची। पाकिस्तान में एक यात्री बस आग लगने के बाद पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस और बचाव अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से कराची जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि नूरियाबाद इलाके के पास हुए इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।

अतिरिक्त महानिरीक्षक (मोटरवे पुलिस) डॉ. आफताब पठान ने मीडिया को बताया कि बस में 22 यात्री सवार थे। उनमें से कई यात्री बस के अंदर फंस गए और आग की चपेट में आ गए। जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से पांच की हालत गंभीर है। अधिकारी बस के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, यह दुर्घटना हैदराबाद से 60 किलोमीटर दूर हुई और दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल : NIA ने अलकायदा के आतंकी को किया गिरफ्तार, सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने का था प्लान