मुंबई के फोर्ट इलाके की इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 घंटे में काबू पाया
मुंबई। दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में लगी आग पर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार देर रात काबू पाया जा सका। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कवासजी पटेल रोड पर बाहुबली इमारत में बुधवार को शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर लगी आग में 22 वर्षीय एक युवक झुलस गया था।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में इसे 'दूसरे स्तर' की आग बताया गया था लेकिन बाद में करीब 10.30 बजे इसे 'तीसरे स्तर' की आग करार दिया गया, जब यह इमारत के विभिन्न हिस्सों में फैल गई थी। उन्होंने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अग्निशमन कर्मी देर रात 1.30 बजे के करीब आग बुझा पाने में सफल हुए।
सूत्रों ने बताया कि इमारत का बड़ा हिस्सा आग में जल गया। साथ ही बताया कि आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है लेकिन सही-सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। (भाषा)