तिब्बत स्थित प्राचीन बौद्ध मंदिर में भीषण आग
बीजिंग। तिब्बत स्थित बौद्धों के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक जोखांग मंदिर में भीषण आग लग गई। राजधानी लहासा स्थित 1,300 साल से ज्यादा पुराना यह मंदिर यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि खबर में मंदिर को पहुंचे नुकसान के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।
खबर के अनुसार, आग शनिवार शाम करीब छह बजकर चालीस मिनट पर लगी, हालांकि उस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। सरकारी अखबार चाइना डेली ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर अपनी खबर में लिखा है कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और सभी धार्मिक प्रतीक सुरक्षित हैं। (भाषा)