मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US army South China sea
Written By
Last Modified: रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (09:10 IST)

नहीं डरेगा अमेरिका, दक्षिण चीन सागर में जारी रहेगी गश्त

नहीं डरेगा अमेरिका, दक्षिण चीन सागर में जारी रहेगी गश्त - US army South China sea
अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी बल दक्षिण चीन सागर में चीन निर्मित एक कृत्रिम द्वीप में उसकी सेना की तैनाती से भयभीत नहीं होगा और विवादित क्षेत्र में जहां तक अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देता हो वहां तक गश्त जारी रखेगा। 
 
यूएसएस कार्ल विंसन में सवार लेफ्टिनेंट कमांडर टिम हॉकिन्स ने कहा कि नौसेना ने सागर और हवा में 70 वर्ष तक नियमित गश्त की है। जिसका मकसद सुरक्षा को बढ़ावा देना और निर्बाध व्यापार की गांरटी देना है जो कि एशियाई तथा अमेरिकी अर्थ व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
 
हॉकिन्स ने 95,000 टन वजन वाले युद्धपोत के फ्लाइट डेक पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून हमें यहां आने जाने की, उड़ान भरने, यहां तैरने की अनुमति देता है और यही हम कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने किया था यह वादा, जन धन पर क्यों लगी सेंध...