गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion in Pakistan's Karachi University, 4 killed, many injured
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (16:26 IST)

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में विस्फोट, 4 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में विस्फोट, 4 की मौत, कई घायल - Explosion in Pakistan's Karachi University, 4 killed, many injured
कराची। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में मंगलवार को हुए विस्फोट में 2 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी एक कार में हुआ। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

घटना कन्फ्यूशियस इंस्टीट्‍यूट के पास हुई, जहां यह कार खड़ी हुई थी। पुलिस ने तत्काल आसपास के इलाके को घेरकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि वैन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। 
 
डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के पास विस्फोट की सूचना मिली है। टेलीविजन तस्वीरों में आग की लपटों में घिरी एक सफेद वैन दिखाई दे रही है, जिसके मलबे से धुएं के गुबार उठ रहे हैं। पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। विस्फोट की प्रकृति का अब तक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें
CRIS Bharti 2022 : रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में होगी 150 पदों पर भर्ती, शॉर्ट नोटिस जारी