गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. England, top religious site, Gurudwara
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (23:56 IST)

इंग्लैंड में शीर्ष 10 धार्मिक स्थलों में गुरुद्वारा शामिल

इंग्लैंड में शीर्ष 10 धार्मिक स्थलों में गुरुद्वारा शामिल - England, top religious site, Gurudwara
लंदन। ब्रिटेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े गुरुद्वारे को इंग्लैंड में अहम धार्मिक इमारतों की नई सूची में शामिल किया गया है। बर्मिंघम मेल ने रिपोर्ट दी है कि स्मेथविक स्थित गुरू नानक गुरुद्वारा को स्टोनहैंज और कैंटरबरी कैथेड्रल जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के साथ शामिल किया गया है।

 
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुद्वारा का चयन नौ अन्य धार्मिक स्थानों के साथ किया गया है। इसे ‘ए हिस्ट्री ऑफ इंग्लैंड इन 100 प्लेसेज’ में पेश किया गया है जो ‘हिस्टोरिक इंग्लैंड’ द्वारा चलाया जा रहा है। हिस्टोरिक इंग्लैंड ने एक उद्धरण में कहा कि इस गुरुद्वारे का निर्माण 1990 के दशक में हुआ था और यह यूरोप में सबसे बड़ा है।

उसमें कहा गया है कि गुरुद्वारा समुदायों को एक साथ लाने और ईश्वर के नजदीक ले जाने वाला एक केंद्रबिन्दु है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, ब्रिटेन में 432,000 सिख रहते हैं, जो कुल आबादी का 0.7 प्रतिशत है। (भाषा)