गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Hillary Clinton, nuclear weapons,
Written By
Last Modified: फिलाडेल्फिया (अमेरिका) , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (18:33 IST)

परमाणु हथियारों के लिए ट्रंप पर नहीं किया जा सकता है भरोसा : हिलेरी

परमाणु हथियारों के लिए ट्रंप पर नहीं किया जा सकता है भरोसा : हिलेरी - Donald Trump, Hillary Clinton, nuclear weapons,
फिलाडेल्फिया (अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को गर्म-मिजाज बताते हुए कहा कि परमाणु हथियार को लेकर उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
हिलेरी (68) ने वैश्विक नेतृत्व और सैन्य शक्ति के साथ अमेरिका के समावेशी विकास की अपनी दृष्टि पेश करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि आर्थिक पीड़ा, हिंसा और आतंकवाद के बीच राष्ट्र फैसले की घड़ी से रूबरू है।
 
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने अपना नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि एक बार फिर अमेरिका फैसले की घड़ी से सम्मुख है। शक्तिशाली ताकतें हमें तोड़ना चाह रही हैं और हमारे संस्थापकों की तरह कोई गारंटी नहीं है। यह सचमुच हम पर है। हमें फैसला करना है कि क्या हमें एकजुट होकर काम करना है ताकि हम सभी एकसाथ आगे बढ़ें।
 
उन्होंने अमेरिकी जनता से कहा कि वे एक ऐसी अमेरिकी अर्थव्यवस्था बनाएंगी जिसमें सिर्फ कुछ को नहीं, बल्कि हर किसी को रोजगार मिलेगा और जहां नफरत पर प्यार की जीत होगी। 
 
उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे ही देश के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका की संभावनाओं में बेइंतहा यकीन के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं। इसी के साथ वेल्स फार्गो सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूरे शहर को उड़ाने का इंतजाम था...