गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh, explosives, Naxal, Bastar,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (19:29 IST)

पूरे शहर को उड़ाने का इंतजाम था...

पूरे शहर को उड़ाने का इंतजाम था... - Chhattisgarh, explosives, Naxal, Bastar,
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां नक्सलियों के लिए भेजे रहे विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद की है। विस्फोटक इतनी मात्रा में था कि इससे एक शहर को उड़ाया जा सकता है।
जगदलपुर एसपी आरएन दास के मुताबिक गुरुवार से माओवादियों का शहीदी सप्ताह शुरू हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी है। इसी दौरान गुरुवार की शाम को नगरनार इलाके धनपुंजी रेलवे क्रांसिंग के पास दो लोगो को संदेह होने के आधार पर पकड़ा। ये दोनों किसी के इंतजार में वहां पर खड़े हुए थे।  
नगरनार थाने में पूछताछ के बाद पता चला कि एक नक्सली कमाडंर बड़ी मात्रा में बारूद की सप्लाई देने के लिए ये लोग वहां खड़े हुए थे। आरोपियों के खिलाफ 136, 2016 और धारा 4 और 5 के तहत नगरनार थाने में अपराध दर्ज किया है। जब्त विस्फोटकों में 250 किलो जिलेटिन रॉड, 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 1680 डेटोनेटर, 300 डेटोनेटर कैप और 3 बंडल कोडेक्स वायर जब्त किए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
बाढ़ में फंसी बस, 52 यात्रियों पर संकट (वीडियो)