ट्रंप बोले, भारत के पास बहुत पैसा, क्यों दें 21 मिलियन डॉलर की मदद?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन अमेरिका भारत को वोटर टर्नआउट के लिए पैसा क्यों दे रहा है?
Donald Trump on Voter Turnout: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के DOGE विभाग के भारत को वोटर टर्नआउट के लिए की जा रही 21 मिलियन डॉलर (1.8 अरब डॉलर) की फंडिंग पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहा है? भारत के पास बहुत पैसा है, उसे इस तरह की फंडिंग की जरूरत नहीं है।
ट्रंप ने एलन मस्क के DOGE विभाग के फंडिंग रद्द करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि भारत हमारे मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वहां के टैरिफ इतने हाई हैं कि हम वहां मुश्किल से व्यापार कर पाते हैं। अमेरिका शायद ही वहां पहुंच पाए।
गौरतलब है कि 3 दिन पहले 16 फरवरी को एलन मस्क की जिम्मेदारी वाले अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE के भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों की फंडिंग रद्द कर दी थी। विभाग का कहना था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसों से इन देशों में ये सब खर्च किया जा रहा है, जिसे रद्द कर दिया गया है।
भारत को क्यों मिलती थी मदद : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में चुनावों के दौरान वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की मदद देने का फैसला किया था। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का बाइडन का फैसला ट्रंप को रास नहीं आया।
edited by : Nrapendra Gupta