Last Modified: वॉशिंगटन ,
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (11:58 IST)
अमेरिका करे अपनी परमाणु क्षमता में विस्तार : ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर अमेरिका की परमाणु क्षमता को बढ़ाने की बात कही।
ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा कि जब तक पूरा विश्व परमाणु हथियारों को लेकर संवेदनशील और जागरूक नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका को अपनी परमाणु तकनीक और क्षमता का विस्तार करना चाहिए, हालांकि ट्रंप ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा। (वार्ता)