गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. coronavirus 132 killed in china starbucks apple shut shops airlines cancel flights
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (12:15 IST)

चीन में और घातक हुआ Corona virus, 131 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा, सामने आए 840 नए केस

चीन में और घातक हुआ Corona virus, 131 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा, सामने आए 840 नए केस - coronavirus 132 killed in china starbucks apple shut shops airlines cancel flights
चीन में कोरोना वायरस घातक होता जा रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को सेंट्रल हुबेई प्रांत में अधिकारियों ने 25 घातक और 840 नए मामलों की रिपोर्ट दी है।
 
खबरों के अनुसार तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों के समक्ष इससे निपटने में बड़ी चुनौती पेश आ रही है।
 
 
चीन की केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस के 5300 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो जापान ने अपने 200 नागरिकों को शहर से एयरलिफ्ट किया और अमेरिका ने लगभग 240 अमेरिकियों को हवाई मार्ग से बाहर निकाल लिया है।  
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख तेद्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने मंगलवार को बीजिंग को आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में हरसंभव मदद करेंगे।
 
उन्होंने विश्व समुदाय से कहा कि शांत रहें और महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दें जिससे चीन में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
क्यों आते हैं भूकंप...