मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalai Lama Asks Devotees to Chant Mantra To Contain Spread Of Coronavirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (21:29 IST)

दलाई लामा ने कहा- मंत्रोच्चार करो, Corona Virus रुकेगा

दलाई लामा ने कहा- मंत्रोच्चार करो, Corona Virus रुकेगा - Dalai Lama Asks Devotees to Chant Mantra To Contain Spread Of Coronavirus
धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए चीन में अपने अनुयायियों को मंत्रोच्चार करने को कहा है। चीन में इस घातक विषाणु की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
 
वुहान में संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बीच चीन के श्रद्धालुओं के एक समूह ने फेसबुक पर दलाई लामा को सलाह देने का अनुरोध किया था।
 
उनकी चिंताओं पर जवाब देते हुए दलाई लामा ने चीन में अपने अनुयायियों और बौद्ध भिक्षुओं को तारा मंत्र का पाठ करने को कहा क्योंकि यह ‘विषाणु के प्रसार को रोकने में प्रभावी रूप से फायदेमंद’ होगा।
 
उन्होंने सक्रमित लोगों को चिंताओं से ध्यान हटाकर शांत चित्त के साथ ‘ओम तारे तुत्तरे तुरे स्वाहा’ का पाठ करने को कहा। उन्होंने मंत्रोच्चार के पाठ का एक वॉयस क्लिप भी साझा किया है।