गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Virus Threat in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (14:57 IST)

भारत में Corona Virus की दहशत, चीन से आए लोगों पर नजर, जानिए 10 खास बातें...

भारत में Corona Virus की दहशत, चीन से आए लोगों पर नजर, जानिए 10 खास बातें... - Corona Virus Threat in India
नई दिल्ली। भारत में Corona Virus तेजी से पैर पसार रहा है। चीन से आए कई लोगों में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की आशंका जताई गई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी 10 खास बातें...  
1. चीन की यात्रा कर चुके तीन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका में दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है। तीनों व्यक्तियों की आयु 24 वर्ष से 48 वर्ष के बीच है।
2. आरएमएल अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि इन लोगों को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी प्रयोगशाला में भेजा गया है। तीनों मरीजों को सर्दी, जुकाम और बुखार समेत श्वसन संबंधी समस्या थी और वह जांच करवाने गए थे।
3. 14 जनवरी को प्राप्त डेटा के मुताबिक पुणे की आईसीएमआर-एनआईवी प्रयोगशाला को कुल 17 नमूने मिले हैं जिनमें से 14 की जांच हो चुकी है और उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।
4. सोमवार तक चीन से 155 विमानों से भारत आने वाले कुल 33,552 यात्रियों की जांच की गई है।
5. केरल, कोलकाता और महाराष्ट्र समेत कई स्थानों पर लोगों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
6. नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने के साथ ही केंद्र ने उसकी सीमा से लगने वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है।
7. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए वैश्विक चिंताओं के बीच किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
8. विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई नामों की सूची की निगरानी करने के लिए NCSC के 24x7 कॉल सेंटर (+91-11-23978046) को शुरू किया गया है। यह कॉल सेंटर जरूरतमंदों को जिला एवं राज्य निगरानी अधिकारियों की जानकारी उपलब्ध करवाएगा।
9. नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद तथा कोच्चि के हवाईअड्डों पर थर्मल जांच की जा रही है।
10. देश भर में अलर्ट, चीन से पिछले कुछ दिनों में लौटे लोगों पर विशेष नजर। 
ये भी पढ़ें
JNU छात्र शरजील इमाम गिरफ्तार, असम को भारत से काटना चाहता था