कनाडा का जवाबी कदम, अमेरिका के 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर लगाया शुल्क
ओटावा। कनाडा ने आज अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इनमें संतरे का रस, केचअप जैसे उत्पाद शामिल हैं।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्यूमीनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। ये शुल्क एक जुलाई से लागू होंगे।
इसके अलावा कनाडा ने अपने इस्पात और एल्यूमीनियम उद्योग के लिए दो अरब कनाडाई डॉलर की मदद की भी घोषणा की है। अमेरिकी शुल्क से इन उद्योगों को कुछ राहत देने के लिए कनाडा ने यह कदम उठाया है। (भाषा)