सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Dharmendra Pradhan, Donald Trump
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जून 2018 (16:47 IST)

क्या ईरान से तेल नहीं खरीदने की अमेरिका की बात मानेंगे प्रधानमंत्री मोदी?

क्या ईरान से तेल नहीं खरीदने की अमेरिका की बात मानेंगे प्रधानमंत्री मोदी? - Narendra Modi, Dharmendra Pradhan, Donald Trump
नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से दुनिया के सभी देशों से ईरान का तेल नहीं खरीदने के लिए कहे जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सवाल किया कि क्या वे अमेरिका की यह बात मानेंगे और इसका पेट्रोल की कीमतों एवं राष्ट्रीय हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि ईरान, भारत को कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री देश को बताएं कि क्या वे ईरान से तेल आयात नहीं करने की अमेरिका की बात मानेंगे और पेट्रोल की कीमतों एवं राष्ट्रीय हितों पर इसका क्या असर होने वाला है?

अमेरिका ने मंगलवार को दुनिया के देशों से कहा कि वे ईरान से कच्चे तेल का आयात 4 नवंबर तक रोक दें। अमेरिका ने चेताया है कि यदि वे 4 नवंबर तक ईरानी कच्चे तेल की खरीद बंद नहीं करते हैं, तो उन्हें नए सिरे से अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार धराशायी