यूरोपीय संघ की रूस और चीन को लेकर हो एक समान नीति: मर्केल
वॉरसा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि यूरोपीय संघ की चीन और रूस को लेकर एक समान नीति होनी चाहिए।
सुश्री मर्केल ने पोलैंड के प्रधानमंत्री मतेउसज मोराविची के साथ वॉरसा में संयुक्त सम्मेलन में कहा, 'रूस और चीन के प्रति हमारी एक समान नीति होनी अति आवश्यक है।'
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के लिए केवल यूरोजोन का नहीं बल्कि पूरे यूरोपीय संघ का भविष्य महत्वपूर्ण है। (वार्ता)