गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. angela merkel on EU China and Russia policy
Written By
Last Modified: वॉरसा , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (10:00 IST)

यूरोपीय संघ की रूस और चीन को लेकर हो एक समान नीति: मर्केल

angela merkel
वॉरसा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि यूरोपीय संघ की चीन और रूस को लेकर एक समान नीति होनी चाहिए।
 
सुश्री मर्केल ने पोलैंड के प्रधानमंत्री मतेउसज मोराविची के साथ वॉरसा में संयुक्त सम्मेलन में कहा, 'रूस और चीन के प्रति हमारी एक समान नीति होनी अति आवश्यक है।'
 
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के लिए केवल यूरोजोन का नहीं बल्कि पूरे यूरोपीय संघ का भविष्य महत्वपूर्ण है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब सोनभद्र