जुमा के करीबी गुप्ता को बड़ा झटका, विमान परिचालन पर लगी रोक
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने के आरोपी भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे निजी विमान बॉबाडियर ग्लोबल 6000 के परिचालन पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी है।
यह विमान अभी कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जोहानिसबर्ग के उच्च न्यायालय ने उसे उतारने और शहर के बाहरी इलाके में स्थित लानसेरिया हवाईअड्डे में रखने को कहा है।
लोक प्रसारक एसएबीसी की खबर के मुताबिक गुप्ता परिवार इस विमान का इस्तेमाल करता रहा है और परिवार की तरफ से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। अदालत ने गुप्ता परिवार को विमान सुपुर्द करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।