रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Murder, murder of sister, crime news
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (00:37 IST)

अमेरिका : नौ वर्षीय भाई ने की 13 वर्षीय बहन की हत्या

अमेरिका : नौ वर्षीय भाई ने की 13 वर्षीय बहन की हत्या - Murder, murder of sister, crime news
वॉशिंगटन। अमेरिका के मिसीसिपी प्रांत में नौ साल के एक लड़के ने अपनी 13 साल की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। एक वीडियो गेम कंट्रोलर को लेकर हुई बहस के बाद लड़के ने अपनी बहन की हत्या की। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया।


मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मुनरो काउंटी के शेरिफ सेसिल कैंट्रेल ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस वक्त हुई, जब लड़की ने अपने भाई को वीडियो गेम कंट्रोलर देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज लड़के ने अपनी बहन के सिर के पिछले हिस्से में गोलियां दाग दीं।

गोली लड़की के सिर को छेदते हुए निकल गई और उसे नाजुक हालत में टेनेसी के मेंफिस इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में पता लगाया जा रहा है कि लड़के को बंदूक कैसे मिली और वह किस हद तक खतरे से वाकिफ था। अमेरिका में ऐसी घटनाएं होना नई बात नहीं है। यहां बंदूकों की आसान उपलब्धता पर बहस होती रहती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोती ने की 90 साल की दादी की पिटाई, गिरफ्तार