गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. murder of woman in Sehore
Written By
Last Modified: सीहोर , रविवार, 18 मार्च 2018 (11:51 IST)

महुआ बीनने गई महिला की पत्थर मारकर हत्या

महुआ बीनने गई महिला की पत्थर मारकर हत्या - murder of woman in Sehore
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में जंगल में महुआ बीनने गई एक महिला की पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुराड़िया वर्मा निवासी राजल बाई (50) रोजाना की तरह शनिवार को भी जंगल में महुआ बीनने गई थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाशी शुरू की तथा तलाशते हुए वे जंगल में पहुंचे तो राजल बाई को खून से लथपथ पड़ा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला के सिर पर कई निशान थे।
 
प्रथम स्तर पर पत्थर से मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर आई। फिलहाल महिला की हत्या किसने और क्यों की? इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
यहां रोजाना होती है महात्मा गांधी की पूजा-अर्चना