रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Omprakash Rajbhar to meet Amit Shah
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (08:39 IST)

ओम प्रकाश राजभर सीएम योगी से नाराज, अमित शाह ने बुलाया

ओम प्रकाश राजभर सीएम योगी से नाराज, अमित शाह ने बुलाया - Omprakash Rajbhar to meet Amit Shah
लखनऊ। योगी सरकार से नाराज चल रहे उत्तर प्रदेश के पिछड़ा कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली बुला लिया है। राजभर ने बताया कि उनकी शाह से दोपहर बाद मुलाकात संभावित है।
 
गौरतलब है कि राजभर अपनी ही सरकार से नाराज है। उन्होंने योगी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित भव्य समारोह का बहिष्कार किया था। उन्होंने 23 मार्च को राज्यसभा की दस सीटों पर यहां हो रहे चुनाव में शाह से बात किए बगैर मतदान नहीं करने की घोषणा की थी।
 
भाजपा के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सुभासपा भी शामिल है। उसके चार विधायक हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ईरान का परमाणु समझौता दोषपूर्ण: सऊदी अरब