रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Raj Thackeray, Narendra Modi, Central Government
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 मार्च 2018 (23:07 IST)

'मोदी मुक्त भारत' के लिए सभी दल एकत्र हों : राज ठाकरे

Raj Thackeray
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई रैली में कहा है कि 'मोदी-मुक्त' भारत के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा। ठाकरे ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उप चुनावों के नतीजे देखते हुए विपक्षी दलों की एकता की मांग बढ़ रही है।


गौरतलब है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के दौरान ठाकरे ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा समर्थन दिया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर दंगे होने की भी आशंका जताई है।

उन्होंने कहा कि अराजक तत्व कभी भी ऐसा करा सकते हैं। ठाकरे ने राजकीय सम्मान के साथ अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कराए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री थीं, लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया। उन्होंने अंदेशा जताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए सरकार के कहने पर मीडिया ने श्रीदेवी की अंत्‍येष्टि को ज्यादा कवरेज दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेएनयू प्रोफेसर जौहरी की गिरफ्तारी की मांग, छात्रों की पुलिस से झड़प