रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NC mla challenges pm modi either unfurl tiranga in lahore or forget kashmir
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (07:41 IST)

नेकां विधायक बोला, मोदी लाहौर में ‍तिरंगा फहराएं या छोड़ दें कश्मीर

PM Modi
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से या तो पाकिस्तान के लाहौर में तिरंगा फहराने या कश्मीर छोड़ने को कहा।
 
मेंढर के विधायक जावेद राना ने पुंछ जिले के बालकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बल द्वारा गोलीबारी में रविवार को मारे गए एक ही परिवार के पांच लोगों के अंतिम संस्कार के मौके पर यह विवादित टिप्पणी की।
 
राना ने शोकाकुल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं केन्द्र की इस अक्षम सरकार से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमारे शवों पर राजनीति करना बंद कीजिए। अगर मोदी साहब आप अपने शब्दों को लेकर पक्के हैं तो लाहौर में (राष्ट्रीय) झंडा फहराइए। या कश्मीर छोड़ दीजिए क्योंकि हम बिना कारण मारे जाने के लिए अब और तैयार नहीं हैं।
 
राना ने कहा कि वह मोदी से कहना चाहते हैं कि यह सीमावर्ती इलाकों के लोगों की आवाज है कि अगर आप में इच्छाशक्ति है तो आगे बढिए और अगर आपमें इच्छा शक्ति नहीं है तो कश्मीर छोड़ दीजिए। (भाषा)
  
ये भी पढ़ें
जुमा के करीबी गुप्ता को बड़ा झटका, विमान परिचालन पर लगी रोक