रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America rejected Ukraine's demand for long range weapons
Last Updated : शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (10:24 IST)

यूक्रेन की लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार की मांग को अमेरिका ने किया खारिज

यूक्रेन की लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार की मांग को अमेरिका ने किया खारिज - America rejected Ukraine's demand for long range weapons
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जारी युद्ध के बीच एक महत्वपूर्ण खबर आई है। मिले समाचारों के अनुसार अमेरिका ने यूक्रेन की लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग खारिज कर दी है, क्योंकि इससे अमेरिका को लगता है कि यूक्रेन का रूस पर हमला तीसरे विश्वयुद्ध का कारण बन सकता है जिसमें अमेरिका और यूरोप को भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा कि कु‌र्स्क पर कब्जे के बाद रूसी सेना को अब अपनी जमीन बचाने की भी चिंता करनी पड़ रही है।

 
अमेरिका ने यूक्रेन की लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग खारिज कर दी है। अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार (मिसाइल और लड़ाकू विमान) यूक्रेन युद्ध का रुख बदलने में सफल नहीं होंगे, इसलिए उन्हें यूक्रेन को देने से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

 
ऑस्टिन ने यह बात रूस पर हमले के लिए लंबी दूरी के हथियारों की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मांग के जवाब में कही है। इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को 25 करोड़ डॉलर के नए हथियार देने की घोषणा की है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सहयोगी देशों से रूस की रेड लाइन की चेतावनी की अनदेखी करने की अपील करते हुए यूक्रेनी सेना को हमले के लिए लंबी दूरी तक मार वाले हथियार देने की मांग की थी। इन हथियारों से यूक्रेनी सेना रूस के अंदरूनी इलाकों में हमले करेगी।

 
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि इससे रूस पर युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव बनेगा। जर्मनी के रैम्सटीन एयरबेस में अमेरिका की मेजबानी में यूक्रेन के सहयोगी देशों की बैठक में जेलेंस्की ने लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग दोहराई। जेलेंस्की ने यह मांग तब दोहराई जब उनकी सेना ने रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र की करीब 1,300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है। लेकिन रूस भी पूर्वी यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ रहा है। इस समय रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोक्रोव्स्क के नजदीक भीषण लड़ाई चल रही है।
 
रूस ने अमेरिका को यूक्रेन मुद्दे पर हद पार न करने की चेतावनी दी : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका को चेतवानी दी है कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर रेड लाइन को पार न करे। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी 'टीएएसएस' (तास) द्वारा जारी की गई खबर में यह जानकारी दी गई।
 
खबर में बताया गया कि लावरोव ने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खोने लगा है। रूस की समाचार एजेंसी की खबर में बताया गया कि लावरोव ने बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में 'लक्ष्मण रेखा' (रेड लाइन) पार कर दी है।
 
खबर में लावरोव के हवाले से कहा गया, उन्हें (अमेरिका को) यह समझ लेना चाहिए कि हमारी 'लक्ष्मण रेखा' ऐसी नहीं हैं जिनसे खिलवाड़ किया जा सके और वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे कहां हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर 28 सितंबर को UN महासभा को करेंगे संबोधित