• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. What did Muhammad Yunus say to India regarding Teesta water sharing
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:46 IST)

तीस्ता जल बंटवारे को लेकर भारत से क्या बोले बांग्लादेशी मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस

कहा कि इस मुद्दे को सुलझाना होगा

तीस्ता जल बंटवारे को लेकर भारत से क्या बोले बांग्लादेशी मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस - What did Muhammad Yunus say to India regarding Teesta water sharing
Teesta water sharing: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने ढाका में कहा है कि अंतरिम सरकार काफी समय से लंबित तीस्ता जल बंटवारा संधि (Teesta water sharing) पर मतभेदों को सुलझाने के तरीकों पर भारत (India) के साथ काम करेगी, क्योंकि इसे वर्षों तक टालने से किसी देश को कोई फायदा नहीं होगा।

 
यूनुस ने ढाका में अपने सरकारी आवास पर 'पीटीआई' से साक्षात्कार में कहा कि दोनों देशों के बीच जल बंटवारे के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश जैसे निचले तटवर्ती देशों के पास विशिष्ट अधिकार हैं जिन्हें वे बरकरार रखना चाहते हैं।

 
इस मुद्दे को सुलझाना होगा : उन्होंने कहा कि इस मुद्दे (पानी के बंटवारे) को निपटाने के लिए काम नहीं करने से कोई फायदा नहीं होगा। भले ही मैं खुश न भी होऊं और हस्ताक्षर कर दूं, लेकिन यदि मुझे पता होगा कि मुझे कितना पानी मिलेगा तो यह बेहतर होगा। इस मुद्दे को सुलझाना होगा।

 
यह पूछे जाने पर कि क्या अंतरिम सरकार तीस्ता जल बंटवारा संधि के मुद्दों को शीघ्र हल करने का दबाव बनाएगी? उन्होंने कहा कि नई सरकार इस पर काम करेगी। उन्होंने पीटीआई से कहा कि हमें साथ बैठकर इसका समाधान करना होगा।
 
भारत और बांग्लादेश 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ढाका यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारे संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले थे, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में पानी की कमी का हवाला देते हुए इसका समर्थन करने से इंकार कर दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
डॉक्‍टर महरंग बलोच जिसने गांधीगिरी से पाकिस्तान की नाक में किया दम, क्‍या है बलूचिस्‍तान कनेक्शन?