यूक्रेन पर रूस की अमेरिका को चेतावनी, रेड लाइन पार ना करें
रूस की समाचार एजेंसी तास की खबर में बताया गया कि लावरोव ने बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में लक्ष्मण रेखा (रेड लाइन) पार कर दी है।
खबर में लावरोव के हवाले से कहा गया, अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि हमारी 'लक्ष्मण रेखा' ऐसी नहीं हैं जिनसे खिलवाड़ किया जा सके और वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे कहां हैं। लावरोव ने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खोने लगा है। उन्होंने इसे खतरनाक करार दिया।
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए केवल भारत, चीन और ब्राजील ही मध्यस्थता कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कई बार रूस यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की कोशिश की गई है, लेकिन रूस के इन शांति वार्ताओं में शामिल न होने के चलते इन बैठकों का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।
Edited by : Nrapendra Gupta