गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. About 20 hours after the Nepal plane crash, 14 bodies recovered from the crash site
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (11:42 IST)

नेपाल विमान हादसे के करीब 20 घंटे बाद दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद

नेपाल विमान हादसे के करीब 20 घंटे बाद दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद About 20 hours after the Nepal plane crash, 14 bodies recovered from the crash site - About 20 hours after the Nepal plane crash, 14 bodies recovered from the crash site
काठमांडू | सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नेपाल में विमानन कंपनी 'तारा एयर' के पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे से बचाव कर्मियों ने 14 शव निकाले हैं। 
 
आपको बता दें कि नेपाल के ‘तारा एयर’ के ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से रविवार सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया था। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे।नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा उत्तर-पश्चिमी नेपाल के मुस्तांग जिले के थसांग-2 स्थित सनोसवेयर में मिला है। यह विमान करीब 20 घंटे से लापता था। 
 
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने ट्वीट कर बताया कि‘सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। अपने ट्वीट के माध्यम से एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 के सनोसवेयर में है। यह तस्वीर विमान के मलबे की प्रतीत होती है।
 
सिल्वाल ने बताया कि पुलिस निरीक्षक लेफ्टिनेंट मंगल श्रेष्ठ और एक गाइड दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के अन्य बचाव दल छोटे हेलीकॉप्टर के जरिये दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वहां पहुंचने के लिए हर संभव साधन के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। 
 
 
ये भी पढ़ें
Indian Railways : रेलवे ने आज कैंसल की 33 ट्रेनें, जानिए कौनसी हैं वो...