शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. FIR registered against father and son for brutally thrashing a dog
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मई 2022 (11:06 IST)

बाप-बेटे के खिलाफ कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज।

mumbai dog murder news
ठाणे, मुंबई | महाराष्ट्र के ठाणे के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से खबर आई है कि एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 
अधिकारी ने बताया कि ठाणे के उल्हासनगर कस्बे के एक मोहल्ले में गुरूवार रात कचरा फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति ने कुत्ते को लाठी से बहुत देर तक पीटा। दो दिन बाद उसके बेटे ने भी कुत्ते को डंडे से पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान पड़ोसियों ने बाप-बेटे को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 
 
घटना के बाद कुछ स्थानीय पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई। 
 
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  अधिकारी के मुताबिक अभी  तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
MooseWala Murder : परिवारवालों का पोस्टमार्टम से इनकार, NIA जांच की मांग, पंजाब में प्रदर्शन