• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sidhu Musewala family refused to conduct post-mortem
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (11:40 IST)

MooseWala Murder : परिवारवालों का पोस्टमार्टम से इनकार, NIA जांच की मांग, पंजाब में प्रदर्शन

MooseWala Murder : परिवारवालों का पोस्टमार्टम से इनकार, NIA जांच की मांग, पंजाब में प्रदर्शन - Sidhu Musewala family refused to conduct post-mortem
चंडीगढ़, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह मामला गहराता ही जा रहा है। अब उनके परिजनों ने सिंगर सिद्धू की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी चरम पर है। हत्या के एक दिन पहले हटाई गई सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं। ऐसे में सिद्धू के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में देरी की संभावना है।

भाजपा नेता मजनिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब तबाही की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार है। आप पार्टी के नेताओं ने कहा कि मौत पर राजनीति ठीक नहीं है। हत्या के इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि 29 मई को मूसेवाला की कार पर हमला किया गया। जिसमें 30 राउंड फायर किए गए। घटना के बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने एनआईए से जांच की मांग की।

इस बीच परिवार वालों का कहना है कि पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एनआई और अन्य एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. इस पंजाबी सिंगर की फैमिली ने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने की खबर लीक क्यों हुई? एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मूसेवाला की पिछले दो दिन से विदेश से लगातार रेकी कराई जा रही थी।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ तिहाड़ जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है। परिजनों का कहना है कि बीते 9 दिनों से सिद्धू को लगातार सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। लेकिन मूसेवाला ने इस संबंध में न तो जिला पुलिस को कोई शिकायत दी और न ही अपने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी।