शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. A fierce fire in the forests in Greece caused devastation
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (14:27 IST)

ग्रीस : जंगलों में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही

fire
ग्रीस में शनिवार को 3 अलग स्थानों पर जंगलों में लगी भीषण आग ने बहुत तबाही मचाई। ग्रीस के दक्षिणी पेलोपोनीज प्रायद्वीप में प्राचीन ओलंपिया, फोकिडा और एथेंस के उत्तर में मध्य यूनान में भी बड़े पैमाने पर आग लगी है। प्राचीन ओलंपिया में लगी आग प्राचीन स्थल से दूर चली गई है।

खबरों के मुताबिक, इविया के उत्तरी छोर के निकट समुद्र किनारे के क्षेत्र पेफकी पर तटरक्षक बल के 2 पोत समेत कुल 10 पोत जरूरत पड़ने पर और रहवासियों एवं पर्यटकों को वहां से निकालने के लिए तैयार खड़े हैं।

बेहद गर्म हवाओं के कारण शुक्रवार को एक दमकलकर्मी की मौत हो गई थी और कम से कम 20 लोगों को पिछले एक हफ्ते में अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

हालां‍कि शुक्रवार को ग्रेटर एथेंस इलाके, मध्य एवं दक्षिणी यूनान में 3 लोगों को 2 मामलों में जानबूझकर आग लगाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें
‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहता था ये ‘गैंगस्टर’, ऐसे असफल हो गई कनाडा भागने की ‘प्‍लानिंग’