रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bus fire
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (12:30 IST)

तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बची 30 यात्रियों की जान

Busfire
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु)। मयिलादुथुराई जिले में पोरायर में एक बस में शुक्रवार सुबह आग लग गई हालांकि बस में सवार करीब 30 यात्री इस हादसे में बाल-बाल बचे। पुडुचेरी सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की बस मयिलादुथुराई से 30 यात्रियों के साथ कराईकल जा रही थी, जब यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि आग लगने से कुछ मिनटों पहले ही बस पोरयार बस अड्डे से निकली थी।

 
बस चालक ने अचानक से इंजन से धुएं का मोटा गुबार उठता देखा और बस सड़क के किनारे रोक दी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य तुरंत बस से उतर गए। पोरयार अग्निशामक केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। बस के आगे का पूरा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मोदीजी ने बदला राजीव गांधी खेल रत्न का नाम, अब कहलाएगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न...