मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 'Delta variant spreading like fire in China'
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:15 IST)

Coronavirus: चीन में आग की तरह पसर रहा ‘डेल्‍टा वेरिएंट’, 15 शहरों में बढ़ा खतरा, कई उड़ानें बंद

Coronavirus: चीन में आग की तरह पसर रहा ‘डेल्‍टा वेरिएंट’, 15 शहरों में बढ़ा खतरा, कई उड़ानें बंद - 'Delta variant spreading like fire in China'
बीजिंग, चीन में कोविड​​​​-19 के डेल्टा स्वरूप के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। चीन की राजधानी बीजिंग सहित 15 शहर संक्रमण के मामलों से जूझ रहे हैं। सरकारी मीडिया ने इसे दिसंबर 2019 में वुहान में वायरस के प्रकोप के बाद सबसे व्यापक घरेलू रोग संचार करार दिया है।

‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबि‍क कोविड-19 मामलों में नई बढ़ोतरी पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक हवाई अड्डे से शुरू हुई और पांच अन्य प्रांतों और बीजिंग नगरपालिका में फैल गई है।

नानजिंग शहर ने कई हवाईअड्डों के कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बाद सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। तेजी से फैलने वाले डेल्टा स्वरूप के मामले 15 चीनी शहरों से सामने आए हैं। डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी। हालांकि नए मामलों की संख्या अभी भी कुछ सैकड़ों में है, लेकिन विभिन्न प्रांतों में संक्रमण के व्यापक प्रसार की चिंताएं बढ़ गई हैं।

चीन द्वारा भारत और कई अन्य देशों से हवाई यात्रा अभी शुरू किया जाना बाकी है और बीजिंग आने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अन्य शहरों में भेजा जाता है, जहां यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले 21 दिनों के क्‍वेरंटाइन से गुजरना पड़ता था।
ये भी पढ़ें
तुर्की के जंगलों में भीषण आग, भारी तबाही, कई लोग झुलसे