मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-China talks will be held
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (21:06 IST)

भारत-चीन के बीच कल होगी वार्ता, क्‍या पूर्वी लद्दाख में तनाव होगा कम...

भारत-चीन के बीच कल होगी वार्ता, क्‍या पूर्वी लद्दाख में तनाव होगा कम... - India-China talks will be held
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच कल कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी। हालांकि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर तनाव अब भी जारी है। जबकि कुछ माह पहले दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत हो चुकी है।

खबरों के अनुसार, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच शनिवार को 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी। इस वार्ता में मुख्य रूप से हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों से डिस-एंगेजमेंट को लेकर चर्चा हो सकती है।

हालांकि कुछ माह पहले दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत हो चुकी है। गौरतलब है कि पैंगोंग झील के इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाए जाने के बाद एलएसी के बाकी अग्रिम मोर्चों से चीन अपने सैनिकों की वापसी के मसले को लंबा खींच रहा है।

इससे पहले अप्रैल 2020 में भी पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं और भारत ने साफ कह दिय था कि सैनिकों को पीछे हटाए बिना गतिरोध का हल नहीं निकल सकता। अब देखना है कि क्‍या इस वार्ता से पूर्वी लद्दाख में तनाव कुछ कम होगा।
ये भी पढ़ें
PM मोदी से मिले कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई